ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूमा ग्राम पंचायत में आज दोपहर कमलेश भुइयां पुत्र राजकुमार भुइयां के खलिहान में रखा हुआ चना व अरहर की फसल जलकर राख हो गई पास खड़े ट्रैक्टर की ट्राली भी आग की लपटों में जलकर लाल हो गई। धुआं उठता देख स्थानीय ग्रामीणों ने हैंडपंप व मोटर चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
धूमा ग्राम पंचायत निवासी कमलेश भुइयां ने बताया कि आज सुबह पास ही महुआ के पेड़ के नीचे सूखे पत्ते को जलाकर
बुझा दिया गया था ताकि महुआ का गिरने वाला फूल चुना जा सके वहीं दोपहर घर के सदस्य पड़ोस में गए हुए थे। लगभग 1 बीघा में लगा चने की फसल तथा डेढ़ बीघा में अरहर की फसल को काटकर के रखा गया था सारा फसल जलकर राख हो गया। फसलों के जल जाने से काफी आर्थिक क्षति हुई है जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है। इस दौरान ग्रामीणों मे शोभनाथ भुइयां, संतोष भुइयां, सीताराम भुइयां, भगवान विश्वकर्मा, राजेश प्रजापति, धीरेंद्र कुमार, जय कुमार, धर्मेंद्र, बुधराम, कुमेर, वालकेश्वर सहित दर्जनों लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।