ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी अंतर्गत सलैयाडीह के प्रेरणा संकुल, कल्याण मण्डप तथा बन्धी निर्माण का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, अरूण कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार, विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम आजीविका मिशन के अन्तर्गत नारी विकास प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ केवाल का निरीक्षण किया गया जहां केवल संकुल के बुक कीपर उपस्थित मिले। इस संकुल संघ के अन्तर्गत 31 ग्राम संगठन है तथा सभी ग्राम संगठन के अन्तर्गत 327 स्वयं सहायता समूह कार्यरत है। संकुल संघ के बुक कीपर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा में
मछली पालन, ग्राम छतरपुर में मुर्गीपालन एवं ग्राम झारोकला मे मशरूम की खेती का कार्य किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया किसी भी कार्यों का तीन दिवस के भीतर स्वयं निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी को निर्देशित किया गया कि सीएलएफ के अन्तर्गत अन्य जो भी गतिविधियां चल रही है, उसका निरीक्षण कर आख्या तीन दिवस में प्रस्तुत करें। ग्राम पंचायत सलैयाडीह में मनरेगा योजनान्तर्गत बंधी निर्माण कार्य क निरीक्षण के समय कार्य पूर्ण पाया गया। ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव चांदनी गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी तैनात है। इस कार्य की कुल लागत रू0 2.55 लाख है। अभिलेखों के अनुसार इस कार्य पर कुल 1300 मानव दिवसों का सृजन हुआ है। इस बंधी से 1.5 हेक्टेयर एरिया जल संचयन होगा। यह कार्य विवरण का साइन बोर्ड ना लगाए जाने ग्राम सचिव चांदनी गुप्ता एवं तकनीकी सहायक निरंजन द्वारा लापरवाही की गयी है। जिसके लिए स्पष्टीकरण मांगा गया तथा खण्ड विकास अधिकरी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण करते हुए तत्काल साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं 5 अप्रैल तक सभी चिन्हित स्थलों पर कार्य प्रारंभ कराने के भी निर्देश दिए गए।
वृद्धा आश्रम सलखन का भी किया अवलोकन
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अमित पाल शर्मा ने सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र सलैयाडीह तथा बृद्धा आश्रम सलखन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, अरूण कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार, विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित थे। इस दौरान संबंधितों को सीडियो ने आवश्यक निर्देश आवश्यक निर्देश दिए।