अमिला धाम में एम्बुलेंस व अग्निशमन के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र
कोन/सोनभद्र(नवीन चंद)-चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य पर पीस कमेटी की बैठक थानां परिसर में थानां निरीक्षक रमेश यादव की अध्यक्षता में बैठक गणमान्य लोगों को बुलाई गई जिसमें ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत में देवी मंदिर पर मेला का आयोजन व कोन हनुमान मंदिर से रामनवमी पर भव्य जुलूस की जानकारी दी। वही थानां निरीक्षक ने बताया कि माँ अमिला धाम में भीड़ व पिछले कई बार की घटना को देखते हुए हमने जिलाधिकारी को एम्बुलेंस व अग्निशमन की गाड़ी मेला क्षेत्र में उपलब्ध कराने को लिखा गया है वही पानी व मेला क्षेत्र में निर्मित शौचालय व मेला में साफ सफाई के लिए ग्राम पंचायत व उनसे सम्बंधित विभाग को भी अवगत कराया जाएगा। जिससे मेला क्षेत्र में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संतोष पासवान,लक्ष्मी कुमार जायसवाल,समुवल हसन,शुशील चतुर्वेदी,सुनील कुमार,विजय शंकर, बुल्लू यादव,विनोद कुमार,देवनारायण, उमेश कुमार,शोभनाथ ,अरविंद सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।