संवाददाता सत्यदेव पांडे
चोपन- सोनभद्र- सार्वजनिक शतचंडी महायज्ञ समिति की ओर से रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित सात दिनी श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन सोमवार को श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अग्नि प्रवेश के बाद से ही यहां पर श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं। साथ ही सैकड़ों श्रद्धालु भक्त यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर रहे हैं। वहीं आठ बजे सुबह से पूजन के

साथ-साथ दुर्गा सप्तशती पाठ से संपूर्ण चोपन बैरियर क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। पूजन के बाद अपराह्न में हवन आहूति, संध्या को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं श्री महंत स्वामी कृष्ण केशव दास महाराज जी के सानिध्य में आचार्य महेश मिश्रा, धीरेंद्र त्रिपाठी, पंडित शुभम राम चौबे, पंडित दीनानाथ शुक्ला, पंडित अर्जुन पांडे, अभिषेक चौबे पंडित राघवेंद्र तिवारी पंडित प्रकाश मिश्रा पंडित प्रशांत शुक्ला, आदि ब्राह्मण शामिल हुए। साथ ही सहयोगियों में प्रदीप अग्रवाल, अजय सिंह, सुरेंद्र पांडे, रामलीला कमेटी आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal