बीजपुर(सोनभद्र)- नैगम सामाजिक दायित्व एन. टी.पी.सी. रिहंदनगर के तत्वाधान में E.voice नवोदय डेवलपमेंट रिसर्च सोसायटी के सहयोग से दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को डे – नाइट मुकाबलों से हुआ। समापन समारोह के अतिथि अरविंद शुक्ला (प्रबंधक सीएसआर) अनित कुमार ( डी जी एम ,सी एस आर) मुकेश कुमार
(प्रबंधक टी ए सी,दिवाकर (नवोदय मिशन),राम जियावन गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर) रहे। टूर्नामेंट के दूसरे दिन जिले स्तर की 12 टीमो ने भाग लिया जिसमे रेनुकूट, चाचर,सिद्धिकला, डोडहर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के प्रथम मुकाबले में चाचर ने सिद्धिकला को 21-18 , 21-19 से तथा द्वितीय मुकाबले में रेनुकूट ने डोडहर को 21-11,21-19 से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सिद्धिकला ने
डोडहर को 21-18 से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया।
फाइनल के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में रेनुकूट ने चाचर को 21-14,21-16 से मात देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के निर्णायक की भूमिका स्कोरर – अनिल कुमार मौर्या
कमेंटेटर – रामचंद्र पनिका,परवेज़ सिद्धिकी रेफरी – संजीव, रामप्रताप,प्रवीण, हरीश ने निभाई। टूर्नामेंट में मुख्य रुप से रामदयाल वैश्य मंडल अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा) भाजपा
ओमप्रकाश, संतोष, ताराचंद, अनिल कुमार मौर्य, ईश्वरी प्रसाद, अनिल वैश्य, जगमोहन, बृजेश,सुरेश, पप्पू बीडीसी,अरुण, दीपक के साथ साथ भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।