मैत्रीपूर्ण मैच में यूपीसीएल क्रिकेट क्लब ने डाला मिडिया क्रिकेट क्लब को हरा बनी विजेता

डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गिरीश)। स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के तत्वावधान में रविवार की रात्रि एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन एबीआईसी खेल मैदान में यूपीसीएल क्रिकेट क्लब व मिडिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सोनांचल स्टाफ क्लब के बैनर तले आयोजित क्रिकेट मैच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड राहुल सहगल रहे। मैच के दौरान यूटीसीएल क्रिकेट क्लब की टीम मैत्रीपूर्ण मैच में 85 रन से विजयी घोषित हुई। क्रिकेट मैच शुरुआत होने के पूर्व मुख्य अतिथि सहगल द्वारा समस्त खिलाड़ियों का परिचय कर मैच प्रारम्भ कराया गया। मैन आफ द मैच

घनश्याम शाहू रहे जिन्होंने यूटीसीएल के लिए महत्वपूर्ण 31 रन बनाया और एक विकेट हासिल किया। मिडिया क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी राम जी दुबे को बेहतरीन छक्के व बेहतरीन फिल्डीग के लिए सम्मानित किया गया। कप्तान सैयद आरिफ को बेस्ट बैटिंग व बेस्ट बॉलिंग के लिए सम्मानित किया गया। यूटीसीएल क्रिकेट क्लब ने टाँस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने उतरी यूटीसीएल क्रिकेट क्लब की टीम ने बारह ओवर में चार वीकेट खोकर 147 रन का लक्ष्य रखा। वही दुसरी पारी में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिया क्रिकेट क्लब की टीम बारह ओवर में कुल छः विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, खेल से ही आपसी प्रेम में बढोत्तरी होती है।खेल में जो भी कंपनी का सहयोग होगा वह आपको हमेशा मिलता रहेगा। खेल से शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहता है खेल आपसी एक जुटता के संदेश का प्रतीक है यहां के लोगों में खेल की प्रतिभा हर खिलाडियों मे देखने को मिलती है।क्रिकेट मैच की निर्णायक अंम्पायर की भुमिका में गीतांग प्रताप सिंह व प्रदीप कुमार सिंह व कमेंटेटर मनोज त्रिपाठी मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों में सीमेंट कंपनी के एच आर हेड पंकज पोद्दार, यूपीसीएल क्रिकेट क्लब के कप्तान व माइंस हेड विवेक खोसला, फायनेन्स हेड प्रशम जैन, टीपीपी हेड जगदीश तिवारी , एडमिन हेड ऋषि राज सिंह शेखावत, सुरेश शर्मा, अजय गोस्वामी, धर्मेश ठाकुर , अनुप पाण्डेय, दिनेश यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Translate »