प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण के पश्चात चौथे दिन तक ओवर लोड वाहनों के थमे चक्के

रात के अंधेरे में कुछ तथाकथित लोकेशनों, पासरो के इशारे पर छोडे जा रहे वाहन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता- वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राज मार्ग स्थित शुक्रवार से ही मारकुंडी घाटी से लेकर सलखन- पटवध तक ओवर लोड वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। चर्चाओं की मानें तो बुलडोजर बाबा के शपथ ग्रहण के बाद से ही, शासन प्रशासन हरकत में आते ही शुक्रवार की रात से ही ओवर लोड वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं कुछ लोकेशन कर्त्ताओं,पासरो के इशारे पर ओवर लोड वाहनों को पास भी कराया जा रहा है। ओवर लोड अण्डर लोड के खेल में जहां सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मस्त है वहीं खनन विभाग के दोहरीकरण निति से कारण वाहन स्वामी त्रस्त है। उक्त सम्बन्ध में वाहन स्वामियों ने अपना नाम न बताने के शर्त पर बताया कि शासन के उच्चाधिकारियों से खनिज विभाग की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इसी क्रम में चालकों ने बताया कि खनिज संपदा की लोडिंग प्वाइंट से ही ट्रक चालकों और मालिकों को ओवर लोड लादने के लिए विवश किया जा रहा है। जिससे मजबूर होकर ओवर लोडिंग करना मजबूरी बन जाती है। अगर लोडिंग प्वाइंट से ही वाहनों को निर्धारित मानक तय कर दिया जाय तो अधिकारियों और कर्मचारियों की अण्डर लोडिंग, ओवर लोडिंग का खेल ही समाप्त हो जाता और वाहनों के चलने में आसान‌ होता।

Translate »