वरुण त्रिपाठी
सोनभद्र। रविवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में नगर स्थित जोगियावीर शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 48 पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात रेडियो पर सुनी। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में कहा कि देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं। जब संकल्पों के लिये दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं, और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आयुष उद्योग का
बाजार भी लगातार बड़ा हो रहा है। छह साल पहले आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयों का बाजार 22 हजार करोड़ रुपये के आसपास का था। आज यह एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रही है। पीएम मोदी ने जल की समस्या पर भी बात कि उन्होने कहा कि मैं तो उस राज्य से आता हूं, जहां पानी की हमेशा बहुत कमी रही है। गुजरात में कुएं को वाव कहते हैं। गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है। इन कुओं या वावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। उन्होने आगे कहा कि स्वच्छता, योग,आयुर्वेद भारत के मुख्य धरोहर हैं। और इन सभी को आप लोग आत्मसात करें। शिक्षा पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ज्योतिबा राव फुले के समर्पण और योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है, तथा अपनी मातृभाषा के महत्व को भी बनाये रखने के लिए कहा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, संयोजक सन्तोष भारती, बूथ अध्यक्ष ब्रिजेश त्रिपाठी, निखिल पांडेय,आफताब अंसारी, अशोक भारती, दुर्गेश केडिया, अतुल, राजेन्द्र प्रजापिता, अनुपम, नीरज विश्वकर्मा, हनुमानजी सहित आदि कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी।