बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

चारों केंद्रों पर 2168 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।
बभनी। यूपी बोर्ड के परीक्षाओं की तैयारियां पूरी तरह से कर ली गई हैं सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने में लग गए हैं बभनी में चार परीक्षा केंद्रों पर कुल 2168 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इस बात की जानकारी सभी केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों ने दी है सभी केंद्रों पर कुल 53 कमरों में दो पालियों में परीक्षाएं कराई जाएंगी कुल 95 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती है। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज चपकी के प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद ने बताया कि विद्यालयों में तैयारियां कराई जा चुकी हैं परीक्षाओं को नकल विहीन कराने को लेकर हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक एस के पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल के 266 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट के 106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमें कक्ष निरीक्षक अवमोचक व सचल दल की तैयारियां बना ली गई हैं। इण्टरमीडिएट कालेज शिक्षण संस्थान देवनाटोला बभनी की प्रधानाचार्या चिंता यादव ने बताया कि दस कमरों में कुल 405 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और 30 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होगी। वहीं शिवम संकल्प इंटर कॉलेज अंजानी बकरिहवां के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि पांच विद्यालयों के छात्र परीक्षा देंगे जिसमें 402 प्रथम पाली व 282 द्वितीय पाली में परीक्षा देंगे कुल 25 कमरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करा दी गई है 28 कक्ष निरीक्षक तैनात होंगें खंड विकास अधिकारी बभनी रवि कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे और रवि कुमार सरोज सह सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal