म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज व माँ महा मैंत्रायणियोगिनी कालेज में बोर्ड परीक्षा पूर्ण कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य दया शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय का सेंटर आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेनुकूट व जीआईसी पिपरी में गया है तथा माँ महा मैंत्रायणियोगिनी इण्टर कालेज,आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज

रेनुकूट,राजा राजा चंडोल इंटर कॉलेज आदिवासी इंटर कॉलेज कैमुर व कन्या इंटर कॉलेज किरविल का सेंटर हमारे विद्यालय में आया है। श्री विश्वकर्मा ने बताया की 576 बच्चे बच्चियां हाई स्कूल व 317 इण्टर की परीक्षा देने बैठेंगे जिसमे हाई स्कूल के 373 बच्चियां व 203 बच्चे तथा इंटर में 188 बच्चियां 129 बच्चे परीक्षा देंगे माँ महामात्राणी महायोगिनी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक शेषनाथ तिवारी ने बताया कि हमारे विद्यालय का सेंटर बिरला विद्या मंदिर म्योरपुर में गया है। तथा हमारे विद्यालय में आदित्य बिरला इंटर कॉलेज रेणुकूट आदिवासी

इंटर कॉलेज कैमूर म्योरपुर तथा राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी का सेंटर हमारे स्कूल में आया है उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में कुल 397 बच्चे परीक्षा देंगे जिसमे 232 बच्चे व 165 बच्चियां व इण्टर में 202 बच्चे परीक्षा देंगे जिसमे 74 बच्चियां व 128 बच्चे कल इण्टर की परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के मनसा के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सीसी कैमरा का विशेष प्रबंध किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal