डाला-सोनभद्र(जगदीश,गिरीश)- हर वर्ष की भांति चैत की प्रतिपदा को मलिन बस्ती में शनिवार की रात्रि दही हाडीं कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने फीता काट करके की। दही हाडीं को फोड़ने के लिए आधा
दर्जन टीमें बस्ती से ही आई थी जिसमे प्रत्येक टीमों मे दो दर्जन युवक शामिल थे, दाही हाडीं तीस फीट की दूरी था। श्री ठाकुर ने कहा की यह दही हाडीं कार्यक्रम मलिन बस्ती में होना एक सुखद है, बस्ती के लोग सांस्कृतिक मुख्य जुड जाएगें, कुछ दिन पूर्व ही बस्ती मे मैने नशा के विरुद्ध एक जागरूकता
पअभियान किया था और अब उसी बस्ती का उत्साह देखकर मन प्रफुल्लित है। इस दौरान मदन अग्रहरी, राणा भीम राव अम्बेडकर, प्रदीप शाह, गणेश जायसवाल, अमन जायसवाल, रमन जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, राजकुमार, कुन्दन पाण्डेय, अजय दिवाना, संदीप, अरविंद, रोहित, संदीप, बटखरी, गोपाल समेत सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे।