रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)- यूनियन बैंक बीजपुर में कार्यरत सुनील सिंह (रिटायर कारगिल फाइटर) व उनके साथियों के द्वारा होली के अवसर पर आस पास के गरीब असहाय ग्रामीण महिलाओं को खाद्य सामग्री (चीनी,तेल,बिस्किट, चप्पल आदि)वितरित किया। श्री सिंह ने बताया कि हम लोग होली का

त्योहार खुशी से मनाते है लेकिन गरीब लोग खुशी नही मना पाते इसलिए हम लोगों ने गरीब महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित किया जिससे उनकी भी होली ठीक से मना सके। इससे पहले भी कई बार कभी कम्बल, तो कभी चप्पल, कभी साड़ी आदि सामान गरीबो में बाटते रहते है। रिटायर फाइटर

श्री सिंह कोरोना महामारी के दौरान भी ग्रामीण इलाके में पहुँच कर गरीब असहाय लोगों में खाद्य सामग्री वितरित करते रहे हैं। इस अवसर पर शिवधारी गुप्ता, रामसजीवन पनिका, रतन बिनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal