सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के बरवां टोला में मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दस वर्षीय बालक का शव घर में फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की मुताबिक दस वर्षीय विशाल पुत्र श्रवण निवासी सलखन बरवा टोला का सायं करीब चार बजे घर में ही बड़ेर में कपड़े के फंदे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ शव मिला। घटना जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल
उसे फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव घर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है कि खेल-खेल में बालक के साथ यह हादसा हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal