डाला-सोनभद्र(गुड्डु तिवारी/गिरीश)- अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चोपन ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों से नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित छात्रों में पुस्तक व स्टेशनरी सामग्री वितरण करने का कार्यक्रम बुधवार को कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कोठा टोला में किया गया। अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा पहली बार नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु कोर्स कर रहे 65 बच्चों में निशुल्क प्रवेश परीक्षा गाइड व ओएमआर शीट कॉपी ,पेन का वितरण किया गया।
इस दौरान एचओडी एडमिन ऋषिराज सिंह शेखावत ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चे नवोदय विद्यालय में प्रवेश ले सके ताकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सुनहरा भविष्य बना सकें। इसके लिए कंपनी हर पहलू पर सहयोग करने के लिए तत्पर है। ए.आर.पी. चोपन डॉ अरविंद कुमार व यस आर जी विद्यासागर ने बताया की चोपन ब्लाक के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों से जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु 65 बच्चों को चयनित किया गया है जिनका सात विद्यालयों में कुशल शिक्षकों द्वारा कोर्स कराया जा रहा है यह कोर्स एक माह पूर्व से जनपद स्तर पर ऑनलाइन कराया जा रहा था जिसमें बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त सम्मिलित होने वाले 65 बच्चों में 35 बालक व 30 बालिकाएं हैं। इस दौरान अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों में नितिन तालुकदार आशीष पाल, अनूप पांडेय, दिनेश यादव मौजूद रहे।