सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र। मंगलवार को स्थानीय विकास खंड के गोठानी ग्रामसभा में स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर (गुप्तकाशी) के सामने स्थित संगम तट पर सोन संगम आरती सम्पन्न हुई। आरती के पूर्व दिन में सुन्दरकाण्ड, रुद्राभिषेक का कार्यक्रम पं अरविन्द शुक्ला ने मुख्य संयोजक सुधाकर मिश्र व उनकी पत्नी से सम्पन्न कराया। तत्पश्चात उपस्थित जनसमुदाय, अतिथियों व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ संगम तट पर संयुक्त रुप से पं राजनारायण पाण्डेय “राज”द्वारा रचित सोन संगम आरती गाते हुए आरती की गयी । इस मौके पर सोन, रेणु व बिजुल नदी का संगम तट जयकारे से गूंज उठा।
उपस्थित जनसमूह द्वारा देशवासियों के कल्याण, निरोगी समाज की कामना के लिए बाबा सोमनाथ (गुप्तकाशी),मां बंसरा देवी एवं अगोरी की ग्राम देवी मां से प्रार्थना की गयी।
उल्लेखनीय है कि यहां सोन संगम आरती की शुरूआत वर्ष 2011 में आयोजक मंडल के सुधाकर मिश्र , उमाशंकर जामावार ओबरा के समाजिक कार्यकर्ता व कुछ अन्य सदस्यों ने की थीं जो अनवरत जारी है। तब से प्रतिवर्ष भव्यता की ओर अग्रसर यह कार्यक्रम गत तीन वर्ष से कोरोना महामारी के चलते बस सीमित संख्या में ही आयोजित हो रहा है। इस वर्ष भी कॉरोना वायरस के व विधान सभा चुनाव अधिसूचना के चलते कार्यक्रम अब तक टला जो मंगलवार को विधि पूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर समाजसेवी लायन उमाशंकर जायसवाल उनकी धर्मपत्नी मृदुला जायसवाल, सह संयोजक एस पी तनेजा,श्री रामप्यारे सिंह, रामविलास यादव योग शिक्षक, रामानुज यादव, दुर्गेश पाण्डेय सहित मंदिर के महंत श्री मन्नी गिरी, देवीदयाल गिरी, रामवचन गिरी, पंचम गिरी, सुभाष गिरी, उदयराज गिरी, सूरज पाण्डेय,सूरज गिरी, उमेश गिरी सहित भद्रजन मौजूद रहे।