जनपद अयोध्या: थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली कैण्ट व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत रायबरेली रोड पर ग्राम हांसापुर स्थित डबल नहर पर पुलिस मुठभेड में अपहरण सहित हत्या की घटना में वांछित 03 अभियुक्तगण- पंकज निषाद, अजय यादव व अखिलेश पासवान को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे के पास से 01 मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, एसबीआई कार्ड मृतक से सम्बन्धित, 5600₹ नकद कोतवाली नगर की घटना से सम्बन्धित, 06 अन्य विभिन्न मोबाइल, 01 पिस्टल .32 बोर, कारतूस, 02 तमंचे व 01 मारुति स्विफ्ट बरामद की गई है.
जनपद बुलंदशहर: थाना गुलावटी पुलिस द्वारा 25000₹ के इनामिया गोकश अभियुक्त चांद निवासी पीरखाना थाना गुलावटी जनपद बुलंदशहर को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है जबकि इसके साथी बबलू व शकील फरार हो गए. अभियुक्त के विरुद्ध गोकशी व पुलिस मुठभेड़ के कई अभियोग पंजीकृत हैं जो थाना गुलावठी का टॉपटेन अपराधी है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, गोकशी के उपकरण, 01जिन्दा गौवंश व 01 बाइक बरामद की गई है.
जनपद गाजियाबाद: थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार अभियुक्त कमल उर्फ कल्लू निवासी डेराभगीरथ थाना झिंझाना,शामली को बरामदगी हेतु ले जाते समय आरक्षी की सरकारी पिस्टल छीन कर भागते समय हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त पर लूट व चोरी के करीब 27 अभियोग पंजीकृत हैं. घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 सरकारी पिस्टल, 06 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गए हैं.
जनपद संभल: थाना असमोली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मंसूरपुर माफी के जंगल में शातिर गोकश अपराधियों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में गोवध अधिनियम में वांछित व फरार चल रहे 5000₹ के इनामिया अभियुक्त- मुंतज़िर निवासी ग्राम मंसूरपुर माफी थाना असमोली जनपद संभल को उसके साथी आशिक निवासी उपरोक्त के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 20 किलोग्राम गोवंशीय पशु का मांस, गोवध करने के उपकरण, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
यूपी एसटीएफ: की आगरा फील्ड यूनिट द्वारा जनपद मथुरा के थाना कोतवाली पर दर्ज वर्ष 2021 के बलवा, हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अपराधी रमेश तरकर निवासी ग्राम शहजादपुर थाना फरह जनपद मथुरा को जन्मभूमि लिंक रोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
जनपद हमीरपुर: थाना राठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरसई में एक घर के पीछे छप्पर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त बहादुर विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरसई थाना राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 10 अवैध तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बड़ी संख्या में बरामद हुए हैं.
जनपद बाराबंकी: थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों- इबरान, फुरकान व छोटू को हैदरगढ़ बाईपास कट से गिरफ्तार किया गया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 290 ग्राम अवैध मारफीन व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
जनपद सीतापुर: थाना बिसवां पर दर्ज हत्या व एसटी एक्ट के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त छोटू को न्यायालय विशेष न्यायाधीश कोर्ट संख्या 14 सीतापुर द्वारा आजीवन कारावास व 50000₹ अर्थदंड व अभियुक्त मोनू को हत्या की धारा में आजीवन कारावास एवं 30000₹ अर्थदंड की सजा सुनाई गई है.
जनपद कौशांबी: थाना पिपरी पर दर्ज वर्ष 2017 के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्तगण संदीप कुमार उर्फ सतीश कुमार व वीरेंद्र कुमार पासी निवासीगण ग्राम जबई थाना पिपरी जनपद कौशांबी को न्यायालय एडीजे पोक्सो एक्ट द्वारा 03-03 वर्ष के कारावास व 5000₹ के अर्थदंड से दंडित किया गया है. जुर्माना अदा न करने पर 2 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.