हिण्डालको रेनूसागर ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ
अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन ग्रामीण हितो के लिए करता रहा है। इसी कडी में क्षमता विकास केन्द्र रेनूसागर द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए बेसिक व ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत गरबन्धा, ग्राम अनपरा एवं ग्राम परासी के 40 छात्र एवं छात्राओं का चयन कर कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह अपने को मुख्य धारा से जोड़ कर जीविकोपार्जन के साधन अर्जित कर सके।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के0पी0यादव ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा व तकनीकी ज्ञान आज के परिवेश में होना अति आवश्यक है, रोजगार के क्षेत्र में भी इसकी अहम भूमिका रही है। बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए शुभकामनायें प्रदान दी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में काफी मददगार सिद्व होगा। थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के सहप्रबन्धक संजीव श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र परासी, अनपरा व गरबन्धा के विद्यार्थीं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से संजय सिंह शैलेष विक्रम सिंह, अनपरा ग्राम की चुनकुअर देवी, तुलसी राम, ग्राम गरबन्धा के राम सिंह, ग्राम मकरा के रामसेवक एवं ग्राम परासी के राजेश गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के राजनाथ यादव व आराधना व टीम का सहयोग सरहनीय रहा।