
अनपरा/सोनभद्र, स्थानीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित हिन्दी भवन पर परियोजना की हिन्दी विकास समिति की एक आवस्यक बैठक समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई,बैठक में विगत माह हुए कवि सम्मेलन पर चर्चा-परिचर्चा हुई व आने वाले दिनों में पुनः परियोजना कालोनी परिसर में एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ साथ ही परिक्षेत्र में हिन्दी के उत्थान हेतु आवश्यक कार्यक्रम बना कर उसपर अमल करने पर भी व्यापक चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ई.विनोद कुमार ने की व संचालन का दायित्व समिति के सचिव रंग नारायण तिवारी द्वारा किया गया।बैठक को जनपद के वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि उपाधि प्राप्त कमलेश राजहंस जी ने भी संबोधित कर हिन्दी विकास पर कुछ सुझाव दिए जिसका करतल ध्वनि द्वारा समिति के सदस्यों ने स्वागत किया।इस मौके पर देवेंद्र शुक्ला ई.सिद्धार्थ यादव,ई.अजय प्रताप सिंह,ई.के के पाण्डेय, ई.भूपेन्द्र पाठक,अजय द्विवेदी,ई.आशुतोष द्विवेदी,ई.सत्यम यादव व शुभम गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal