
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर थाने परिसर में आज होली और शब ए बारात त्यौहार और शक्तिनगर क्षेत्र मे शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के उपलक्ष मे पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रदीप सिंह चंदेल ने शक्तिनगर क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा की विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग किया साथ ही कहा कि लोग आपसी भाईचारे प्रेम सदभावना के साथ होली और शब ए बारात का त्यौहार मनाये उन्होंने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा के त्यौवहार में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा उनकी जगह जेल में होगी। बैठक में मौजूद शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने कहा के होली और शब ए बारात प्रेम भरी त्यौवहार है और आप लोग इसे प्रेम पूर्वक मनाये। साथ ही डी जे कम आवाज के साथ अश्लील गाने न बजाने की बात उन्होंने लोगों से कही। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित सहित शक्तिनगर क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal