सीआईएसएफ रिहंद ने लगाए 351 फलदार बृक्ष

रामजियावन गुप्ता-बीजपुर-(सोनभद्र)- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई रिहंद ने 10 मार्च 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बल के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों, परिवार के

सदस्यों, जवानों एवं बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता दिखाते हुए सामूहिक रूप से गुरुवार को सीआईएसएफ ग्राउंड में कुल 351 पेड़ लगाए। कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ रिहंद परिसर की सबसे बुजुर्ग महिला फूलमती देवी (उम्र 80 वर्ष )को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया और संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा एवं इकाई

कमांडर प्रदीप कुमार ने फूलमती देवी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। सबसे पहले फूलमती देवी ने फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया और उनके साथ साथ उपस्थित सभी व्यक्तियों ने कुल 351 पेड़ लगाकर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सी आई एस एफ इकाई के सहायक कमांडेंट देवचंद, उपाध्यक्ष संरक्षिका ममता, निरीक्षक विप्लव विश्वास, निरीक्षक मनीष कुमार, निरीक्षक अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक भुनेश कुमार, उप निरीक्षक आर के सिंह सहित अन्य बल सदस्य , महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Translate »