मतदाताओं की चुप्पी से परेशान है सभी दल के प्रत्याशी
म्योरपुर/पंकज सिंह
दुद्धी 403 विधान सभा में 3 लाख 84 हजार मददाताओ वाले विधान सभा दुद्धी में गुरुवार की सुबह कमल खिलेगा या साइकिल दौड़ेगी सभी दल के कार्यकर्ताओं में अभी से उत्सुकता बनी हुई है वही मददाताओ की चुप्पी से सभी प्रमुख दल सपा,भाजपा,बसपा कांग्रेस सहित सभी दल के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है जानकारों का मानना है कि इस बार के चुनाव में आदिवासी बाहुल्य इस विधानसभा में ज्यादातर मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं और अपना पत्ता मत देने के बाद भी नहीं खोल रहे हैं ऐसे में किसकी जीत होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन प्रत्याशियों की नींद इस वजह से उड़ी हुई है कि जातिगत वोट बैंक इस बार बिखर सा गया है ऐसे में मतदाता किधर रुख कर लिए हैं किसी को समझ में नहीं आ रहा है सूत्र बताते है समाजवादी पार्टी से लड़ रहे आदिवासियों के कद्दावर नेता जो विधानसभा से 7 बार के विधायक रह चुके है विजय सिंह गोड़ जो सत्ता से 15 वर्ष दूर रहे थे 2017 के चुनाव में मात्र 1085 ओटो से चुनाव हार गए थे चुनाव से छः माह पहले से ही विधान सभा के लगभग समस्त गांव में जाकर सपा पार्टी के पक्ष में ओट करने का लगातार क्षेत्र की जनता से अपील कर रहे थे आदिवासियों के एक मात्र नेता कहे जाने वाले विजय सिंह गोड़ को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है अब वही अगर बात करें भाजपा पार्टी की जो नामांकन से ठीक एक दिन पहले राम दुलारे गोड़ के रूप में अपना प्रत्याशी बना मैदान में उतार अपना दाव खेला है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे मन से कुछ ही दिन में पूरे विधान सभा मे प्रचार प्रसार कर पूरी ताकत झोंक दी थी यहां तक कि दुद्धी 403 विधान सभा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राम दुलारे गोड़ को जिताने के लिये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी दुद्धी में आ चुनावी जन सभा कर भाजपा पार्टी के पक्ष में ओट मांगा था अब देखना यह है कि अगर मोदी योगी फेक्टर बरकार रहता है दुद्धी विधान सभा में पहली बार कमल खिलेगा जिसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ता जीत का दावा कर रहे है वही बसपा पार्टी से निवर्तमान विधयाक हरिराम चेरो के समर्थक बसपा पार्टी की विजय का दावा कर रहे है वही कांग्रेस पार्टी 403 विधान सभा में कुछ खास करते नजर नही आ रही है अब देखना है कि गुरुवार को किसे खुशी मिलती है और किसे गम दुद्धी विधान सभा मे कल कमल खिलता है या साइकिल दौड़ेगी यह तो आने वाला समय बता एगा।