महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान और नेहरु युवा केंद्र के सौजन्य से कार्यक्रम हुआ सफल

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कारागार बुलन्दशहर में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान और नेहरु युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि

अपर मुख्य मजिस्ट्रेट प्रथम श्रीमती सुधा व सचिव डी एल एस ए, श्रीमती सुमन तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के भागीदारी के लिए महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान और नेहरु युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम के लिए संसाधन वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया।सभी महिला बच्चों के लिए आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया ।इसी क्रम में महिला बंदियों के वरदाराम विविध तरह-तरह के नृत्य ,

लोकगीत, नाटिकाओं को प्रस्तुत कर सबका मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी के साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला बंदियों को उक्त सहयोगी संगठन की मदद से विषेश भोजन बनवाया गया। उक्त अवसर पर जिला कारागार जेल अधीक्षक मिजाजी लाल समेत समस्त स्टाप और महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षता दुर्गेश शर्मा अपनी समस्त स्टापो के साथ उपस्थित रहीं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal