शक्तिनगर।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बढ़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने उद्बोधन में सभी महिला कर्मचारियों के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं से सीखना चाहिए कि कैसे कामकाजी जीवन और परिवार में संतुलन बनाए रखा जाए।
एक संगठन के रूप में, एनटीपीसी सिंगरौली सभी महिला कर्मचारियों को एक समावेशी और पूर्वाग्रह मुक्त वातावरण प्रदान करने और सभी महिला कर्मचारियों को यथासंभव सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सभी महिला कर्मचारियों ने भी लैंगिक समानता पर अपने विचार व्यक्त किए और एनटीपीसी महिला कर्मचारी केंद्रित योजनाओं और नीतियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, डॉ एसके खरे, श्री अमरीक सिंह भोगल, श्री बिजॉय कुमार सिकदर, द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सीअँडआई ), श्री बीजोय कुमार सिकदर, विभागाध्यक्ष ( मानव संसाधन ), श्री रजनीश कुमार खेतान, उपमहाप्रबंधक ( मानव संसाधन ), श्री नरेश कुमार उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे ।