जीवों कम्पनी ने दो सप्ताह के भीतर कन्ट्रोल रूम समेत टाबर किया खड़ा।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- नगवा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सुदूर पहाड़ी नक्शल प्रभावित चिरुई जो वर्षों से दुर संचार व्यवस्था से वंचित रह वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास से शासन प्रशासन के पहल से जीवों संचार व्यवस्था कम्पनी ने चिरुई ग्राम सभा प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री के बगल में दो सप्ताह के भीतर कन्ट्रोल रूम समेत टाबर भी खड़ा कर ठीक अन्तिम चुनाव चरण के 7 मार्च से शुभारम्भ भी कर दिया।

उक्त सम्बन्ध उमाशंकर तिवारी, बनारसी पाण्डेय, काशी, राजू, ओमप्रकाश, मोहन पाण्डेय इत्यादि लोगों ने बताया कि दूर संचार व्यवस्था न होने से पहाड़ के ऊपर कोदई क्लस्टर तमाम गांवों में नेटवर्किंग की समस्या प्रमुख रूप से देखने को मिलती थी। चिरुई के पड़ोसी गांव पल्हारी में आधार कार्ड से पैसा निकालने पहाड़ों पर जाना पड़ता था। मोबाइल की नेटवर्किंग कार्य भी सुचारु रूप से नहीं कार्य करता था। अब सभी समस्या का समाधान हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal