दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में लकड़ा बांध किनारे स्थित एक लघु दाल मिल में मंगलवार की सुबह सवा ग्यारह अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे मिल में रखे मशीनरी सहित दाल की बोरियां व अन्य वस्तुएं धधकने लगी। इतने में यह खबर गांव में फैल गयी और लोगो की भीड़ आग पर काबू पाने के लिए उमड़ गयी। ग्रामीणों

की सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने में जुट गए है।जानकारी के मुताबिक मशीन को चालू करने के लिए किसी उपकरण को गरम करने के लिए मिल के वर्कर मशीन में आग जलाया था जिससे आग किसी वस्तु में पकड़ लिया और विकराल रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाल मिल के स्वामी संतोष कुमार थे अगलगी से लाखों की क्षति बताई जा रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal