
रोडवेज एमडी ने कहा पत्रकारों के लिए जारी होंगे निर्देश
लखनऊ, मार्च 7, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) अध्यक्ष टीबी सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) प्रबंध निदेशक आर पी सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
यूपीडब्लूजेयू ने प्रदेश की सरकारी बसों में राज्य मुख्यालय व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीट मिलने में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताते हुए इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करने की मांग की। अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि जनरथ सहित सभी सेवाओं की बसों में पत्रकारों को अपने लिए आरक्षित सीट हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बस परिचालक सहित संबंधित डिपो के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाना चाहिए कि पत्रकार के यात्रा करने की दशा में उसे हर हाल में सीट उपलब्ध कराई जाए।
प्रबंध निदेशक आर पी सिंह ने कहा कि वह इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रोडवेज बसों में यात्रा करने पर सीट मिले।
परिवहन निगम एमडी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में यूपीडब्लूजेयू प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा, प्रभप्रीत सिंह और आईएफडब्लूजे राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal