घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने 28 फरवरी तक होने वाली धान खरीदारी को बढ़ाकर 7 फरवरी तक कर दिया था। धान खरीद का समय तो बढ़ा दिया गया परंतु क्रय केंद्र पर अधिकारियों द्वारा बोरा नहीं दिया जा रहा है जिस कारण किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो पाई। जिस कारण किसान क्रय केन्द्र का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं
किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा जहां 500 बोरी की आवश्यकता है वहां 100/50 बोरी दिया जा रहा है। जिससे धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है। आज 7 मार्च धान खरीदारी का आखिरी दिन है परंतु आज भी साधन सहकारी समिति ओबराडीह क्रय केंद्र पर जब किसान पहुँचे तो क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया की पोर्टल पर बोरा नहीं उपलब्ध है। जिस कारण परेशान किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी के पास पहुंचे परंतु वहां कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं था। फोन
द्वारा डिप्टी आरएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं चुनाव ड्यूटी में दुद्धी से वापस आ रहा हूं उसके बाद कोई भी कार्य किया जाएगा। तत्पश्चात कुछ किसान साधन सहकारी पर दोपहर में पहुंचे तो क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि पोर्टल बंद कर दिया गया है अब खरीदारी होना संभव नहीं है। जिससे किसानों में काफी रोष है जहां आज भारी संख्या लोग मतदान करने के लिए अपने मतों का प्रयोग कर रहे वहीं किसान काफी दुखी है और अंतिम दिन धान की खरीदारी नही होने से धान औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर किसान धनवंत सिंह, तेजू यादव, रमेश कुशवाहा, अमरेश सिंह, सुरेश धर, विजय, जगदीश और क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहे।