गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड गुरमा मारकुंडी परिक्षेत्र के अन्तर्गत जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा, प्राथमिक पाठशाला हनुमान मंदिर और राजस्व गांव अवई

प्राथमिक विद्यालयों के बुथो पर सुबह से ही शांतीपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था। वहीं पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के नक्शल प्रभावित नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के चिरुई मारकुंडी बुथ संख्या 7677 और चिरुई बुथ संख्या 7879 विधान सभा 401 पर सुबह से ही मतदाताओं का जागरूकता के साथ उत्साह देखा गया। वहीं कुछ मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज न

होने के कारण मायुस हो कर वापस लौट गए। वहीं चिरुई बुथ पर सुबह से 10 बजे तक 1144 वोटों का मतदाताओं वोट डाल चुके थे। अधिकांश मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज न होने से बैरक वापस लौट गए। सुबह से ही मतदान शांतीपूर्ण ढंग से समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal