जिले के दो विधानसभा सीट पर सुबह 7बजे से सांय 4बजे तक मतदान👇 पढें पूरी खबर
cusanjay
March 7, 2022
सोनभद्र
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार विधान सभा 401-राबर्ट्सगंज तथा विधान सभा-403-दुद्धी अनुसूचित जनजाति का मतदान आज 07 मार्च, 2022 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक तथा विधान सभा 400-घोरावल तथा विधान सभा 402-ओबरा अनुसूचित जनजाति का मतदान 07 मार्च, 2022 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक होना निर्धारित है। जिले के समस्त मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रकाशित।
2022-03-07