
दुद्धी/ सोनभद्र| योगी आदित्यनाथ ने आज चुनावी जनसभा के संबोधन के दौरान दुद्धी को जिला बनाने को लेकर एक शब्द नहीं बोला जिससे दुद्धी वासियों को दुद्धी को जिला बनाए जाने की आस अधूरी रहती दिख रही है|
दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि योगी जी ने भाषण के दौरान इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला यह इस क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है ,यहां विगत 30 वर्षों से जिला बनाने की मांग चल रही है ,पिछले विधान सभा चुनाव में भजापा के प्रांतीय व केंद्रीय मंत्रियों ने मंच से वादा किया था कि इनकी सरकार 2017 में ही बनने पर दुद्धी को जिला बना दिया जाएगा लेकिन पांच साल सरकार रहने के बाद भी दुद्धी को जिला नहीं बनाया गया और आज की सभा मे तो इस मुद्दे को भूल जाया गया जैसे यह कोई मुद्दा ही नहीं | यह यहां की जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal