ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज। आज सुबह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सोनभद्र के तहत कम्पोजिट विद्यालय बुटबेढवा विंढमगंज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर नारों के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को आने वाले 7 मार्च को अपना मताधिकार डालने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने विभिन्न नारो “वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है” “वोट हमारा है, अधिकार कभी ना करें इसे बेकार” “छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान” “देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा” “।बहकावे में कभी ना आना सोच समझकर बटन दबाना” “लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सब की है जिम्मेदारी” के नारों के साथ पूरे ग्राम पंचायत के रामलीला ग्राउंड, अपर बाजार, शंकर मंदिर तिराहा, आदर्श नगर, दीपू मोहल्ला में रैली निकालकर जन जागरण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित एक सुंदर रंगोली का निर्माण विद्यालय के प्रांगण में किया गया जो 7 मार्च को वोट देने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।