
महिलाओं एंव लघु किसानो को सब्जी का बीज वितरण
रेणुसागर ।हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अंर्तगत क्षमता विकास केन्द्र पर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सब्जी का बीज पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी छा गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गरबन्धा व परासी की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं एंव लघू किसानो को सब्जी का बीज वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के मेन्टेनेन्स हेड संजय कुमार सिंह द्वारा स्वयं सहायता की महिलाओं एंव सीमान्त किसानो को पालक, मूली, धनिया, करैला, भिण्ड़ी, लाल साग, हरा साग, नेनुआ, ककरी, खीरा, तरोई ,लोकी, कोहड़ा, बैगन व बरबटी के ग्रीष्म कालीन उन्नत किस्म के बीज वितरित किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने महिलाओं सें सब्जी उत्पादन व उर्पाजन के बारे में चर्चा की। महिलाओं ने उन्हें बताया कि सब्जी उत्पादन कर बाजार में बेचकर अपना पारिवारिक दायित्व निभा रही है व प्रतिदिन लगभग 300रू०-400रू० अर्जित कर लेती है जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति व्यवस्थित करते हुए अपने बच्चों को शिक्षित कर रही है। ग्रामीण विकास विभाग के इस कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए महिलाओं ने कहा कि आजीविका के लिए यह संस्थान सदैव हमारा सहयोग करता चला आ रहा है और अच्छे उत्पादन के लिए समय समय पर प्रेरित करता है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने कहा कि यह बीज वितरण कार्यक्रम अनपरा, बिछरी, मकरा, रणहोर, लोझरा, कोहरौल, गरबन्धा व परासी गाॅव में भी किया जायेगा व आवश्यकता पडने पर उन्होंने किसान मि़त्रो के माध्यम से उत्पादन सम्बन्धी जानकारी मिट्टी सम्बन्धी व उर्वरा शक्ति बढाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी भी दी जाती है। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में, राजनाथ यादव, सुनीता शर्मा व आशा तिवारी का सहयोग सरहनीय रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal