सड़को पर वाहन चालकों को हेलमेट , यातायात नियमो का पालन करने किया जा रहा जागरूक
सिंगरौली – सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी (एनटीपीसी) विन्ध्यनगर में दिनांक 28 फरवरी 2022 से 06 मार्च 2022 तक सी आई एस एफ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस सुरक्षा सप्ताह के दौरान सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर में मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत सी आई एस एफ परिसर से लेकर माजन मोड़ वैढ़न तक किया गया इस मोटर साईकिल रैली का शुभारंभ सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक, एन टी पी सी विन्ध्याचल एवं जय प्रकाश आजाद, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट, सी आई एस एफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के द्वारा किया गया।
उक्त मोटर साईकिल रैली में सी आई एस एफ के 120 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें महिला बल सदस्य भी शामिल थी। एनटीपीसी विन्ध्याचल के पी के विश्वास, महाप्रबंधक मानव संसाधन, आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सेफ्टी) एवं श्रीमती मंगला हरीदरन, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन भी इस मोटर साईलिक रैली में उपस्थित थे । उक्त मोटर साईलिक रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच यातायत नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करना था एवं मोटर साईकिल चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट का इस्तेमाल करना था ।
इस अवसर पर सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी विन्ध्याचल ने जय प्रकाश आजाद, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट के द्वारा मोटरसाईकिल रैली के आयोजन के लिए काफी तारीफ की एवं उपस्थित सभी जवानों को इस तरह के जागरूकता रैली के लिए बहुत बहुत बधाई दी। वरिष्ठ कमाण्डेन्ट ने जवानों को बताया कि स्वयं भी सुरक्षा नियमों का पालन करना है तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरीत करना है। इस मोटर साईकिल रैली में सहायक कमाण्डेन्ट एस.वी रेड्डी, निरीक्षक राम लखन सिंह, निरीक्षक शिवानंद मल, निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह,निरीक्षक उमेश चन्द्र चौरसिया एवं केऔसुब के अन्य अधिनस्थ अधिकारी व अन्य बल सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।