डाला-सोनभद्र(अभिषेक शर्मा)- चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत बसुधा पश्चिमी में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के खिड़की से लटकता महिला का शव मिलने से क्षेत्र मे सन्नाटा पसर गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिती रात अनिता उम्र लगभग 29 वर्ष पत्नी राजेश कुमार निवासी सरपतवा कोटा जो अपनी मां राजमती पत्नी स्व गंगा निवासी वसुधा पश्चिमी में कुछ वर्षों से रह रही थी और बिते मंगलवार की रात में महिला का शव संदिग्धावस्था में मकान के खिड़की से साड़ी के फंदे में लटकता मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतिका का पति दिल्ली में रहकर काम करता हैं वर्तमान समय में मृतिका अनिता शादी होने के बाद से अपने मां के घर पर ही रहती थी।
इस घटना की सूचना स्थानीयो ने पुलिस को दिया सूचना पर डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर व रविन्द्र नाथ पांडेय पीआरबी डायल 112 मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कारवाई में जुट गए, साथ ही कोटा प्रधान प्रसाद चेरो मौके पर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal