महाशिवरात्रि पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ीभक्तों की भीड़

— ऐतिहासिक मेले में तीन प्रान्तों की उमड़ी भीड़ दर्शन पूजन के लिए लगा रहा तातां

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) महाशिवरात्रि का त्यौहार क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर,दुदहिया मंदिर,एनटीपीसी आवासीय परिसर के शिव मंदिर,सिरसोती शिव मंदिर,जरहा के अजीरेश्वर धाम मन्दिर , बकरिहवा सहित अन्य सभी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा। श्रद्धालु भक्त फल फूल दूध बेलपत्र धूप दीप नारियल भांग आदि पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसरों में अपनी बारी का घण्टो इंतजार करते रहे

समूचा क्षेत्र हर हर महादेव,बोल बम के उदघोष से गूंज उठा।जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम में एक दिवसीय ऐतिहासिक विशाल प्राचीन मेले का आयोजन अजीरेश्वर धाम जनसेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया था । मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सहित आस पास के हजारों ग्रामीण श्रद्धालु भक्तों ने पहुँच कर मेले का आनन्द लिया।वहीं ग्रामीणों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया मेले में गुड़हिया जलेबी आकर्षण का केंद्र रही जिसका ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की और मेले में अजीर नदी के तट पर स्वाद चखा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए ट्रस्ट द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिनकी मदद से हर किसी पर निगरानी रखी जा रही थी। सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर आपात केंद्र स्थापित किया गया था । मेले में श्रद्धालु भक्तो ने जगह जगह शुद्ध जल की व्यवस्था भी की हुई थी।इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल,गणेश शर्मा, श्यामसुंदर जायसवाल, राजकुमार सिंह ,ब्रम्हजीत सिंह,प्रधान प्रतिनिधि जरहा विनोद भारती,लल्लू बाबू,मुन्ना लाल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी व सम्भ्रांत जन उपस्थित रहे ।महापर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह मय पुलिस पीएसी बल के साथ लगातार चक्रमण करते रहे।

Translate »