
सोनभद्र।थाना रा0गंज पुलिस द्वारा पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को आलाकत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार- दिनांक-27.02.2022 को थाना राबर्ट्सगंज की चौकी चेरुई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चेरुई (ड़ीहिया का पुरवा) निवासी मुनिया पत्नी राजाराम उम्र 40 वर्ष को उनके ही पति द्वारा कुल्हाड़ी से मार दिया गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कराते हुए, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रा0गंज पर मुकदमा अपराध संख्या 184/2022 धारा-302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त आरोपी पति की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रा0गंज पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा दिनांक 27.02.2022 को सायं ही बरवा मोड़ तिराहा के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त राजाराम गोड़ पुत्र हरि मंगल गोड़ निवासी ग्राम चेरुई थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को आलाकत्ल 01 अदद कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राजाराम गोड़ पुत्र हरि मंगल गोड़ निवासी ग्राम चेरुई थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी-
1- एक अदद कुल्हाड़ी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- नि0 सत्यनारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना रा0गंज सोनभद्र ।
2- उ0नि0 प्रमोद यादव चौकी प्रभारी चेरुई थाना रा0गंज सोनभद्र ।
3- हे0का0 मुख्तार यादव थाना रा0गंज सोनभद्र ।
4- हे0का0 छेदी सिंह थाना रा0गंज सोनभद्र ।
5- का0 प्रेम प्रकाश थाना रा0गंज सोनभद्र ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal