ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- छत्तीसगढ़ सरकार के खाद एवं रसद मंत्री अमरजीत भगत की टीम ने शनिवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विंढमगंज के गांव के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनीका के समर्थन में वोट मांगा। वही छोटु दादा टीम के आकर्षण बने रहे। छोटी कद का छोटू दादा लोगों के बीच जाकर बसंती पनिका के लिए वोट मांग रहे है और लोग उन्हें समर्थन भी दे रहे हैं। जहां जाते हैं उन्हें देखने और उनसे बात करने और सेल्फी लेने के लिए भीड़ लगा देते हैं। छत्तीसगढ़ के
सीतापुर विधानसभा NSUI के अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है किसान नौजवान आम आदमी त्रस्त है। भाजपा सरकार ने निजीकरण कर लोगों का रोजगार छीनने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में किसानों की
आय लगातार बढ़ रही है। नौजवानों को रोजगार देने में भी छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर कार्य कर रही है। अगर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनती है तो निश्चित ही छत्तीसगढ़ की तर्ज पर युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान,दो रुपये किलो गोबर खरीदने, कर्मचारियों को पेंशन की व्यवस्था, किसानों की गेहूं और धान की समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति कुंटल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार हर मुद्दे पर संघर्ष कर रही हैं। कार्यकर्ताओं का उत्साह पूरे उफान पर है। उत्तर प्रदेश की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा, साल भर में तीन सिलेंडर किसानों का कर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ किया जाएगा।साथ में युवा नेता मन्टू गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, विकास भगत, छोटू दादा, देवकी नंदन, गोपाल जी, दीपक, भगवान पासवान, कमलराज,मुन्ना उंराव,बुटवेढवा न्याय पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे!