वर्षों से उपेक्षित है प्राथमिक जूनियर मतदान केंद्र अवई

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जनपद के सदर विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा स्थित अवई राजस्व गांव आदर्श मतदान केंद्र के रूप में वर्षों से चयनित होता चला आ रहा है। बावजूद इसके आज भी मुख्य सम्पर्क मार्ग निर्माण से अछूता है। बताते हैं कि राजस्व गांव अवई मतदान केंद्र मुख्य राज मार्ग से महज एक किमी दूर है लेकिन आज तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण नहीं किया जा सका है। गौरतलब हो कि

मतदान केंद्र पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सलखन से होते हुए रेलवे लाइन के किनारे से कच्ची सड़क के माध्यम से 3 किमी दूरी का सफर तय कर पहुंचते हैं। ऐसे में वर्षों से उपेक्षित राजस्व गांव अवई का यह मतदान केंद्र विकास की इस चकाचौंध में भी अपने नाम पर आंसू बहा रहा है। उपरोक्त संबंध में शशिपाल, सुभाष गौतम, अनिल कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार, रमेश, शिवशंकर ने बताया कि गांव के प्रधान समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिओं और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आज तक किसी के द्वारा भी कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान उपरोक्त की ओर आकृष्ट कराते हुए जनहित में आवश्यक कदम उठाने की पुरजोर मांग की है।

Translate »