आबकारी व पुलिस विभाग नेअपमिश्रित शराब निर्माण का किया भंडाफोड़, एक धराया

मौके से 12,030 रुपए नगदी समेत मिश्रित शराब बनाने के उपकरण किए बरामद

अभिनव कुमार/रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल-सोनभद्र- आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की स्वाट टीम द्वारा बुधवार को घोरावल नगर के मुक्खा मोड़ के पास शराब की दुकान पर अवैध शराब बेचने व अपमिश्रित शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया गया। इतना ही नहीं टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अपमिश्रित देशी शराब, नगदी रुपये समेत विभिन्न सामग्री बरामद किया गया है।घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अभयकृष्ण चौधरी व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में घोरावल नगर में मुक्खा मोड़ के पास शराब की दुकान पर अपमिश्रित अवैध शराब बेचने व बनाने के आरोप में घोरावल के वार्ड नं 1 बरई टोला निवासी सहाबू अली पुत्र कलाम अली को गिरफ्तार कियाघोरावल। आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की स्वाट टीम द्वारा बुधवार को घोरावल नगर के मुक्खा मोड़ के पास शराब की दुकान पर अवैध शराब बेचने व अपमिश्रित शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया गया।टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अपमिश्रित देशी शराब, नगदी रुपये समेत विभिन्न सामग्री बरामद किया है।घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अभयकृष्ण चौधरी व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में घोरावल नगर में मुक्खा मोड़ के पास शराब की दुकान पर अपमिश्रित अवैध शराब बेचने व बनाने के आरोप में घोरावल के वार्ड नं 1 बरई टोला निवासी सहाबू अली पुत्र कलाम अली को गिरफ्तार किया गया है। बताया है कि पकड़ा गया व्यक्ति शराब अपमिश्रित करते व बेचते हुए पाया गया।मौके पर अपमिश्रित अवैध शराब ब्लू लाईम ब्रांड के 17 पौवे, 19 हरे ढक्कन, 1 सूजा, 8 बिना ढक्कन के लाईम ब्रांड के रैपर चस्पा खाली पौवे, शराब की बिक्री से प्राप्त 12,030 रुपये बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 व आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।टीम में आबकारी विभाग के अभयकृष्ण चौधरी, रोहित गहलोत, शिवकुमार तिवारी, स्वाट टीम से एसआई अमित कुमार त्रिपाठी, अरविंद सिंह, चंद्रभान यादव, शशिप्रताप सिंह,अमर शामिल रहे।

Translate »