सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे दल में पाला बदलने का कार्यक्रम भी परवान चढ़ने लगा है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई कद्दावर नेता अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की साइकिल की रफ्तार बढ़ाने हेतु सपा की सदस्यता ग्रहण की है। मुख्यालय स्थित सपा

कार्यालय में मंगलवार को पाला बदलने वाले दल छोड़ दर्जन भर लोगों ने सपा का दामन थाम लिया। प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता सदर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य ऋतु सिंह और बसपा की कद्दावर नेता एवं जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी एवं विमलेश सिंह पटेल अपने-अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कमल और हाथी से मोह भंग कर साइकिल से चलने का निर्णय ले लिया है। इस दौरान सपा कार्यालय में जश्न का माहौल था, सभी नए सदस्यों को सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं पुर्व विधायक घोरावल इंजीनियर रमेश चंद दुबे, जिला पंचायत सदस्य चेखुर पांडेय, अनिल यादव आदि ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal