सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यय प्रेक्षक श्रीराम विश्नोई ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यय रजिस्टर को व्यवस्थित ढंग से तैयार किया जाय। विधान सभा सामान्य निर्वाचन में
प्रत्याशी द्वारा खोले गये बैंक खाते के माध्यम से धनराशि का व्यय किया जाय, व्यय रजिस्टर का निरीक्षण 24 फरवरी, 01 मार्च व 5 मार्च की तिथियों में 3 बार में किया जायेगा। इस मौके पर अजय कुमार सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक असिस्टेन्ट जीएसटी विवेकानन्द शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।