सभी दलों के प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बसंती बयार के साथ ही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी भी बढ़ गई हैं। सोमवार को सोनभद्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से नाम वापसी के साथ ही अब मैदान में ताल ठोकने हेतु अधिकृत प्रत्याशियों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया। नगर क्षेत्र से चुनावी हवा देखते ही

देखते अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगी है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हाथ जोड़ विनती करते नहीं थक रहे हैं। एक तरफ भाजपा सबका विकास, सबका साथ के साथ मुफ्त राशन मुफ्त सिलेंडर और किसान की आय दोगुनी करने की बात करती नहीं थक रही है तो वही सपा प्रत्याशी भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए अपने पक्ष में वोटिंग करने की बात कर रहे हैं। घोरावल विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी ने कहा

कि बर्तमान सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। सपा सरकार प्रदेश में आई तो 5 वर्ष निशुल्क राशन, सास बहू को 1500 रुपये पेंशन, 300 यूनिट बिजली निशुल्क, दीपावली होली पर दो गैस सिलेंडर रिफिल मुक्त। प्रत्येक गृहणी को दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal