डाला-सोनभद्र(अभिषेक शर्मा)- नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा सोमवार को दस दिनो के अन्दर सर्विस रोड़ के किनारे लगे दुकानो को हटाने की नोटिस जारी कर दिया है। जिसको लेकर दुकानदारो में हड़कंप मच गया है इस कार्यवाही से दुकानदारो में आक्रोष ब्याप्त हो गया है। स्थानीय बाजार अन्तर्गत लालबत्ती चौक से सीमेन्ट फैक्ट्री गेट तक सर्विस रोड़
बना हुआ है। सर्विस रोड़ और अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री की बाऊड्री से सटा चिकित्सा, फल, सैलून, चाय-पान, जूस, दर्जी, मोची आदि की दुकाने पन्द्रहो की संख्या में संचालित होती हैं।ये सभी छोटे दुकानदार हैं। दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, मुन्न साह, राजमति देवी, मकबूल, विनय कुमार, नेपाली, जहाँगीर, गुलाम रसूल, शम्भू साह, चिंटू, सोनू, बुधू, ज्योति ने बताया कि छोटी-छोटी पटरी दुकानदारो को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई-नई योजनाए बना रही है, ताकि पटरी दुकानदारो का जीवन स्तर उँचा उठाया जा सके। लेकिन नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा दुकानो को नोटिस देकर दस दिनो के अन्दर दुकानो को हटाने का आदेश दिया है।ऐसे में ये सभी गरीब दुकानदार कहाँ जाएगें कुछ दुकानदारो ने बताया कि
उनकी दुकान चालिस वर्षो से भी अधिक समय से स्थापित है।सभी दुकाने सर्विस मार्ग छोड़कर स्थित है। ऐसे में नगर पंचायत ने नोटिस जारी कर अवगत कराया है कि इस सर्विस मार्ग पर भारी वाहनो का आवागमन होता है। ऐसी स्थिति में फैक्ट्री के आसपास भारी वाहनो के अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है जिससे जानमाल के नुकसान होने का खतरा है।