नियमित योग कक्षा मे ब्लड प्रेशर व शुगर की नि:शुल्क जांच

सोनभद्र।आज सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्षा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन रावट॓सगंज मुख्यालय पर नियमित योगाभ्यास करा रहे ,प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव जी द्वारा रावटसगंज के सभी योग साधकों का सकुशल रजिस्ट्रेशन कराने पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा योग के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य करते रहने के लिए सराहना भी की गई ,
जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ मनोज चौधरी जो नियमित योगाभ्यास करते हैं तथा बीच-बीच में नि:शुल्क योग साधकों का ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करते रहते हैं ,के क्रम में आज भी योग साधकों का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे के नेतृत्व में किया गया जांच कराने वालों में प्रमुख रूप से भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी ,सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, अमरेश चंद्र त्रिपाठी ,दिनेश कुमार श्रीवास्तव ,लक्ष्मी नारायण देव पांडे, नगर प्रभारी युवा भारत सुबोध मिश्रा ,वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत सिंह, वरिष्ठ एक साधक रूप नारायण सिंह ,नगर प्रभारी पतंजलि योग समिति अजय कुमार पांडे, विमला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्री लाल लाल श्रीवास्तव, शिव कुमार जनार्दन यादव सुनील सिंह सेगंर, बरिष्ठ अधिवक्ता नोटरी रणजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मृगराज सिंह, वरिष्ठ योग साधक राजू सोनी समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे , जिले के पदाधिकारियों द्वारा डॉ मनोज चौधरी जी को इस पुनीत कार्य के लिए अगं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया|

Translate »