संवाददाता- रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बर्नेबल गांव खुटहनिया में पुलिस व पीएसी ने फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान खुटहनिया गांव समेत इलाके में चौपाल लगाकर जनसंवाद करते हुए पुलिस ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि खुटहनिया गांव व

आस पास के इलाकों में शनिवार को पुलिस व पीएसी द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया और चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से जनसंवाद किया गया तथा चुनाव से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसंभव समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आएं और शत प्रतिशत मतदान करें। इलाके में दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal