संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- चौकी क्षेत्र अंतर्गत रौप गांव में बीती रात यूकेलिप्टस का पेड़ कुछ अराजक तत्वों द्वारा काटने पर बगल से गुजर रही 11000 बोल्ट की लाइन पर गिर गया जिससे रात में ही मुख्यालय फिटर की लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। जिसके चलते मुख्यालय फिटर के सभी लाइनमैन रात भर बिजली दुरुस्त करने के चक्कर में रहे परेशान सुबह 7:00 बजे के आस पास जाकर बिजली कर्मचारियों को लाइन खराब होने

का कारण पता चला तब जाकर लाइनमैन किसी तरह सप्लाई को सुचारू रूप से चालू कर सके तब जाकर मुख्यालय फिटर के सभी उपभोक्ताओं को राहत मिल सकी। इधर कुछ दिनों से होलिका की आड़ में कुछ लोगों द्वारा पेड़ काटने का सिलसिला जारी है जिसके कारण आये दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है जिससे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
मुख्यालय फिटर जेई अम्बुज यादव ने बताया कि रौप गांव के पास ग्रामीणों ने लिप्टस का पेड़ काट कर लाइन के तार पर गिरा दिए जाने से तार टुट गया था जिसकी वजह से लाइन रात भर गायब रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal