विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रीवां-रांची राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान के ठीक सामने आज दोपहर मे एक सवारी भरी आटो व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से आटो में सवार रामधारी उम्र 50 वर्ष , विनीता देवी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोटा, नागनाथ उम्र 60 वर्ष निवासी नेरुइयादामर थाना कोन को गंभीर चोट लगी।
मौके पर मौजूद होटल संचालकों ने तत्काल घायलों को उठाकर रोड के किनारे बैठाया, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने उक्त घायलों को पुलिस के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज भेजा। दुर्घटनाग्रस्त आटो व पिकअप को थाने पर भेज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से आटो चालक व पिकअप चालक फरार हो गए हैं तथा घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर हो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि विनीता देवी व नागनाथ को गंभीर चोट लगी है जिनका
प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, वहीं रामधारी को गंभीर चोट लगी है पैर व हाथ की हड्डी टुट गई है जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है। दुर्घटनास्थल के पास दुकानदारों ने बताया कि आए दिन सटे राज्य झारखंड के आटो चालको के द्वारा बूटबेढवा पंचायत भवन के पास दर्जनों की संख्या में आटो लगाकर यात्रियों को बैठाने के चक्कर में आगे पीछे किया करते हैं जबकि मेन रोड पर आटो स्टैंड के लिए उचित जगह नहीं है। आटो चालक रोड के पटरी पर आटो को खड़ा रखते ही हैं साथ ही साथ आगे पीछे करने के चक्कर में दोनों तरफ से आधा से ज्यादा रोड भी कब्जे में किए रहते हैं जिसके कारण आज आटो – पिकअप में जोरदार टक्कर हुई। यही हालात आटो चालकों का रहा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।