साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले।
सोनभद्र।एनटीपीसी शक्तिनगर की सहयोगी संस्था यूपीएल द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को वाटर कूलर व गरीब छात्राओं में साइकिल वितरण किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के डीजीएम (एचआर) नरेश कुमार ने कहा कि एनटीपीसी व उसकी सहयोगी संस्थाएं अपने निगमित सामाजिक दायित्वों की पूरी तरह से पालन करते हुए समय-समय पर क्षेत्र के स्कूलों व ग्रामीण बस्तियों में तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा कर अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक पालन करती है जिसमें यू पी एल भी एक महत्वपूर्ण अंग है। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि एन के पटनायक (आर एम) यूपीएल ने कहा कि छात्रों को पीने के लिए स्वच्छ पानी व गरीब छात्राओं को घर से विद्यालय आने के लिए साइकिल देकर हमने अपना फर्ज निभाया है अब छात्राओं को भी पढ़ाई में उच्च स्थान हासिल कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्जवल करने के संकल्प के साथ अध्ययन करना चाहिए। आज के कार्यक्रम में तेलगवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिनगर में वाटर कूलर व दो दर्जन गरीब छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं ने यूपीएल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में रमा शुक्ला डिप्टी मैनेजर (एच आर), विमलेंदु चौधरी, सुमित शर्मा, ब्रजेश कुमार सहित स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने किया।