नकली आभूषण बेचने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

घोरावल में सर्राफा व्यापारी हुआ था 90 हजार रुपये ठगी का शिकार

सोनभद्र। जनपद के घोरावल नगर में बर्तन-आभूषण व्यवसायी के साथ एक ठग द्वारा नकली सोने की चेन को असली बताकर 90 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि घोरावल नगर के वार्ड नं 6 निवासी जय प्रकाश सेठ ने बीते 14 फरवरी को तहरीर देकर बताया है कि उनकी आभूषण व बर्तन की दुकान पर 12 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति अपने को स्थानीय बताकर सोने की चेन बेचकर 90 हजार रुपये ले गया।अगले दिन जांच कराने पर पता चला कि चेन नकली है। पूरी घटना

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।उसके द्वारा बताए पते पर कोई नही मिला।इस सम्बंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो एक अंतर्जनपदीय गिरोह का सुराग हाथ लगा, जिस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया तो 4 बदमाश पकड़े गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घोरावल नगर के मुक्खा मोड़ जीप स्टैंड के पास चारो को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को चालान किया गया।पकड़े गए बदमाशों में भदोही के औराई थाना के गरौली गांव निवासी उदयप्रताप सिंह पुत्र सुभाषचंद्र, जौनपुर शहर कोतवाली के कसेरी बाजार निवासी इंद्रमणि उर्फ इंदु सोनी पुत्र अशोक कुमार, जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के मानशाहपुर निवासी रामसिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र शिवआसरे सिंह व जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के अलहरिया निवासी अवनीश यादव पुत्र राजबहादुर यादव शामिल हैं।इन लोगों के पास से 4 अदद नकली सोने की चेन, एक फर्जी चेन रसीद, एक स्विफ्ट कार व 24,400 रुपये नगदी बरामद हुआ है। अंतर्जनपदीय गिरोह पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह, एसओजी प्रभारी माजिद सिद्दीकी, घोरावल चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह, एसआई अमित कुमार त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह,हेड कांस्टेबल उदयप्रताप यादव, अरविंद सिंह, चंद्रभान यादव, अमर सिंह, अतुल सिंह, जगदीश मौर्य, शशिप्रताप सिंह, हरिकेश यादव, रितेश पटेल, सौरभ राय, अमित सिंह, प्रताप सिंह दिलीप कश्यप शामिल रहे।


Translate »