सोनभद्र।नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय सल खन रामलीला मैदान में आयोजित किया गया ।जिसका उद्घाटन संयुक्त रुप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गौड़ व अनिल सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र के द्वारा किया गया एवं मतदाता जागरूकता अभियान का शपथ भी सभी खिलाड़ियों से दिलया गया ।जिसमें जनपद सोनभद्र के ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया वालीबाल में 8 टीम प्रतिभा ग की कबड्डी में 6 टीमें 200 मीटर 400 मीटर दौड़ कराया गया वॉलीबॉल का फाइनल मैच सलखन बनाम चतरा के बीच हुआ जिसमें सलखन 2-0 से विजेता उपविजेता चतरा की टीम कबड्डी का फाइनल मैच चूर्क व मारकुंडी के बीच खेला गया चुर्क विजेता रहे 200 मीटर दौड़ किशन प्रथम स्थान राहुल द्वितीय करन तृतीय 400मीटर दौड़ में अनिल प्रथम रितेश द्वितीय प्रदीप तृतीय प्राप्त किए ऊंची कूद में रमेश प्रथम हरिशंकर द्वितीय देवेश तृतीय स्थान प्राप्त की लंबी कूद में विमलेश प्रथम धर्मराज द्वितीय भुवनेश्वर तृतीय वॉलीबॉल का मैन ऑफ द खिलाड़ी गणेशु रहे समापन मुख्य अतिथि आशीष चौबे एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि मनोज जायसवाल एडवोकेट के द्वारा विजेता उपविजेता टीमों को शील्ड एवं पुरस्कार दिया गया एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के मैचों से ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा ग्रामीण युवाओं में खेलकूद के प्रति रुझान पैदा होगा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है संचालन सुनील के द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से कृष्ण कुमार जायसवाल समाजसेवी अरविंद गौड़ प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार मदन शर्मा विमलेश गिरी अनिल यादव देवेश विजय जायसवाल संतोष इत्यादि खिलाड़ी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे


SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal